आगामी माह पवित्र रमजान को लेकर अल्जामियतुल अशरफिया मुबारकपुर में बैठक हुई।

अमिलो आजमगढ़
मुबारकपुर-सठियांव मुख्य मार्ग पर स्थित विश्व प्रसिद्ध अल्जामियतुल अशरफिया अरबी यूनिवर्सिटी में सोमवार को दोपहर दस बजे एकं बैठक आहूत की गई जिसमें आगामी पवित्र रमजान माह में वैश्विक महामारी कोविड 19 के मद्देनजर घरों में रहकर इबादत करने के साथ साथ सरकार के आदेश का पालन करने की अपील देशवासियों से की गई।


बैठक में लाक डाउन की अवधि में तथा अवधि खतम हो जाने के बाद भी सरकार के द्वारा तथाW HOकी तरफ से जारी एडवाइजरी का पालन करना हर हाल में सुनिश्चित बनावें। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस व लाक डाउन का पालन करने के साथ सो घरों के अन्दर रहकर ही इबादत करे।बेठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील है कि वे रमजान के महीने में कोरोना महामारी से निजात पाने की दुआ मागें।इस संकट की घड़ी में पुलिस प्रशासन व स्वाह्थ विभाग के सहयोग के प्रति धन्यवाद भी कहा।

इस अवसर पर अल्जामियतुल अशरफिया मुबारकपुर के सरबराहे आला अल्लामा मौलाना अब्दुल हफीज, नाजिम आला हाजी सरफराज, प्राचार्य हजरत मौलाना मोहम्मद निजामुद्दीन,हजरत मौलाना मोहम्मद अहमद मिस्बाही व प्रवक्ता मुहम्मद कैसर जावेद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *