दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गौरव चंदेल की हत्या का मामला सुलझा भी नहीं है कि एक और हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, हाल ही में गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था को धता बताते हुए बदमाशों ने दनकौर में सरपंच के घर डकैती डाली। इस दौरान विरोध करने पर सरपंच की पत्नी जयपाली की हत्या कर दी। सुबह मामले के सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस का गांव के लोग विरोध कर रहे हैं।
सवाल यह भी है कि आखिर प्रदेश की हाईटेक पुलिस इस हत्याकांड में इतनी बेबस क्यों हो गई है। इसको लेकर कोई भी पुलिस अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। सोमवार को इस केस से जुड़े एक अफसर ने कहा कि ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश आसान नहीं होता है। जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं उसकी प्रमुखता से जांच की जा रही है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द केस का पर्दाफाश हो।
मालूम हो कि सर्जिकल इक्यूपमेंट बनाने वाली गुरुग्राम स्थित 3एम इंडिया लिमिटेड कंपनी के रीजनल मैनेजर गौरव चंदेल (40) की 6 जनवरी की रात बदमाशों ने हरनंदी किनारे गोली मारकर हत्या के बाद उनकी सेल्टोस कार लूटकर फरार हो गए थे। कानपुर निवासी गौरव चंदेल गौर सिटी में पत्नी, बेटा व मां के साथ रहते थे।
छह जनवरी की रात गौरव गुरुग्राम स्थित कंपनी से घर लौट रहे थे। रात करीब 10 बजकर 22 मिनट पर उनकी पत्नी प्रीति चंदेल ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने कहा कि पर्थला चौक के पास पहुंच चुके हैं व पांच मिनट में घर पहुंच रहे हैं, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। तड़के करीब चार बजे गौरव का शव हरनंदी किनारे स्टेडियम के पास से बरामद हुआ था। सिर में पीछे से दो गोली मारकर हत्या के बाद उनकी सेल्टोस कार, दो मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे।
गौरव की लूटी गई कार पिछले सप्ताह गाजियाबाद से लावारिस हालत में बरामद हुई थी। उनकी कार से बदमाशों ने गाजियाबाद से एक कार लूटी थी। वह कार भी बदमाश लावारिस हालत में गाजियाबाद में छोड़ कर फरार हो चुके हैं।