फरीदाबाद : क्राइम बांच सेक्टर-85 पुलिस ने अवैध असलाह की खेप साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान तुहीराम कॉलोनी पलवल निवासी राम बिदल के रूप में हुई है। आरोपित पलवल में ही कपड़े की दुकान करता है। पुलिस ने सेक्टर-2 फरीदाबाद में उसे पकड़ा। उसकी कार से दो पिस्टल, तीन कट्टे और 90 कारतूस बरामद हुए। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित के पलवल के बदमाशों से संपर्क है। वह मथुरा यूपी से असलाह लाकर बेचता था। वह किसी काम से फरीदाबाद आया हुआ था। इसी दौरान सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने उसे धर लिया। आरोपित के पलवल के कई बदमाशों से थे। फरारी से लेकर घर में रहने तक बदमाशों को वह मांग पर असलहा और कारतूस देता था। पेशे से कपड़ा दुकानदार होने के चलते अब तक पलवल पुलिस का शक भी आरोपित पर नहीं गया। इस वजह से यह बचता रहा। इस काम में वह करीब दो साल से जुटा हुआ था। आगे क्राइम ब्रांच आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
अवैध असलाह की खेप के साथ कपड़ा दुकानदार धरा
