टाउन थाना अंतर्गत घासीपड़ा में मंगलवार को दोपहर दो गुटों के बीच पथराव की घटना से तनाव पैदा हो गया। जिसे देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है। गश्त तेज कर दिया गया है। घटना की जानकारी होते ही एसपी सौम्य मिश्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं तथा स्थिति पर काबू पाया। इस घटना के पीछे एक मामूली सी बहस बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इलाके में एक समुदाय का घर व दुकान है। जहां से दूसरे समुदाय के लोगों ने मंगलवार को सुबह मूढ़ी (मुर्रा) खरीदा था। जो सफाई कर्मचारियों के लिए था। सफाई कर्मचारियों ने मुढ़ी तो खा लिया, पर उन्हें इस बात पर एतराज था कि दुकानदार ने गुटखा की प्लास्टिक में भर कर मुढ़ी क्यों दी। इसी बात पर दोनों पक्षों में बहस हो गई जो देखते देखते झगडे़ में बदल गई।
मामले की जानकारी होते पर भीड़ एकत्र हो गई और उसने दुकानदार पर हल्ला बोल दिया। देखते ही देखते दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पत्थराव शुरू कर दिया। जिसमें दो लोग घायल हो गए। खबर मिलने पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की। इनमें एसपी सौम्य मिश्रा, अतिरिक्त एसपी रविनायारण बारिक, एसडीपीओ मधुस्मिता मिश्र, डीएसपी प्रभात बिस्वाल, टाउन थान प्रभारी विवत्स प्रधान शामिल थे। मौके पर चार प्लाटून पुलिस बल ने उग्र भीड़ को काबू किया और लाठी भांज कर उन्हें तितर बितर कर दिया। बाद में लोगों को काबू करने को डीवीएफ व ओएसएएफ के जवान बुलाए गए। जवानों ने दोनों गुटों दूर खदेड़ दिया, साथ ही शांति की अपील की। यह कवायद घंटों चलने पर भी स्थिति काबू में नहीं आई। इस अंचल में पुलिस ने धारा 144 लागू कर दिया है तथा जवान अब भी तैनात हैं। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस घरना में थान प्रभारी विवत्स प्रहण समेत चार पुलिस कर्मचारी भी घायल हुए। फिलहाल रीजेंट मार्केट अंचल में व्यापक पुलिस तैनात है तथा धारा 144 लागू है। पुलिस ने अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।