बेंगलुरु। कर्नाटक में श्री गुरु राघवेंद्र को ऑपरेटिव बैंक के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग गई है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस बैंक पर किसी भी प्रकार का व्यवसाय करने पर बैन कर दिया है। इसके अलावा बैंक से सिर्फ 35,000 रुपये निकासी सीमा तय की है। इससे परेशान होकर पैसे निकालने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गई है।
नहीं कैंसल हुआ लाइसेंस
आरबीआई ने इस बैंक पर वित्तीय अनियमिततताओं को लेकर पाबंदी लगाई है। वर्तमान में सिर्फ इस बैंक को बैन किया गया है। अभी तक इस बैंक के लाइसेंस रद करने को लेकर कोई भी बयान नहीं आया है। बैंक में अगले 6 महीने तक किसी भी प्रकार का निवेश नहीं जा सकेगा। साथ ही ये बैंक अब किसी भी ग्राहक कोई भी लेनदेन नहीं कर पाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कर सभी जमाकर्ताओं को शांत रहने की अपील की है। उन्होंने अपने ट्वीट को वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण को टैग करते हुए कहा कि वह इस विषय का निजी तौर पर मूल्यांक करेंगी। साथ ही आश्वासन दिलाया है कि कोई भी जमाकर्ता इस मामले पर चिंता न करें।