मंगलुरु एयरपोर्ट पर बम मिलने की घटना की जांच को कर्नाटक पुलिस ने तीन टीमें बनाईं

कर्नाटक में मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को बम रखने वालों का पता लगाने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गयी हैं। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त पी एस हर्षा ने बताया कि हवाई अड्डे पर एक बैग में बम मिलने के बाद उस क्षेत्र को सुरक्षा घेरा में ले लिया गया था और वहां पर लोगों की आवाजाही रोक दी गयी थी और फिर उसके बाद बम निरोधक दस्ते ने उसे सुरक्षित ढंग से निष्क्रिय कर दिया था।

हवाई अड्डे के प्रवेश मार्ग पर सीआईएसएफ के एक जवान को एक ऐसा बैग मिला था जिसमें विस्फोटक सामग्री थी। हर्षा ने सोमवार को देर शाम जारी एक बयान कहा कि इसे सुरक्षा नियमों के अनुसार निपटाया गया और उसके तहत बम निरोधक दस्ते को तत्काल उसे निष्क्रिय करने में लगा दिया गया।

अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति का इस मामले में हाथ होने का संदेह है, जो सामान्य परिधान में था और उसने टोपी पहन रखी थी। संदिग्ध की तस्वीर और सीसीटीवी फुटेज को जारी किया गया है। बयान में कहा गया है, ‘यदि संदिग्ध सार्वजनिक परिवहन में कहीं नजर आता है, तो हम सभी लोगों से उसके बारे में जानकारियां साझा करने की अपील करते हैं। हम लोगों से ऐसी स्थिति में पुलिस नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने का अनुरोध करते हैं।’

हवाई अड्डे के निदेशक वी वी राव ने सोमवार की घटनाओं का ब्योरा देते हुए कहा कि टर्मिनल प्रबंधक को किसी ने फोन करके कहा कि बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (6ई-528) में कुछ विस्फोटक हो सकता है। उन्होंने कहा कि उसके बाद उड़ान से सारे यात्रियों को उतरने को कहा गया।

निदेशक ने कहा कि उड़ान की तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और जांच के बाद पाया गया कि यह कॉल फर्जी है। उन्होंने कहा कि इस उड़ान को करीब सवा तीन बजे रवाना होना था लेकिन जरूरी मंजूरी मिलने के बाद कुछ घंटे की देरी से उसने प्रस्थान किया।। हालांकि, हवाई अड्डा परिसर में एक लावारिस बैग में बम मिला और उसे निष्क्रिय कर दिया गया।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *