जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बावजूद सोमवार को कोई भी उम्मीदवार नामांकन भरने भाजपा मुख्यालय नहीं पहुंचा। प्रदेशाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार रवींद्र रैना 14 जनवरी को पार्टी मुख्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे।
संगठनात्मक चुनाव के प्रभारी सरदार विरेंद्रजीत सिंह के अनुसार सोमवार को वह व उनकी टीम के सदस्य पार्टी मुख्यालय में बैठे रहे लेकिन कोई भी उम्मीदवार नामांकन भरने नहीं पहुंचा। मंगलवार दोपहर तीन बजे तक प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन भरे जा सकते हैं।
14 जनवरी को ही शाम पांच बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी और 15 जनवरी सुबह 11 बजे प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और तरुण चुग की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी।
इस दौरान करीब 1200 प्रदेश स्तरीय नेताओं को भी बुलाया जाएगा। भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा के बाद प्रदेश में पार्टी की गतिविधियां तो बढ़ेगी ही, इसके साथ ही नए प्रदेशाध्यक्ष अपनी टीम (प्रदेश पदाधिकारियों) को मनोनीत करने के लिए भी अधिकृत होंगे।