उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग सहायक समीक्षा अधिकारी यानी एआरओ अभ्यर्थियों का कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट 18 जनवरी को कराएगा। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2017 के तहत एआरओ की लिखित परीक्षा में सफल 817 अभ्यर्थी कंप्यूटर टाइ¨पग टेस्ट के लिए सफल हुए हैं। टेस्ट में अभ्यर्थियों को असली आइडी प्रूफ साथ लाना होगा। बिना आइडी प्रूफ या उसकी प्रति लेकर आने वाले अभ्यर्थियों को टेस्ट देने से वंचित कर दिए जाएगा। फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान करने के लिए आयोग ने इस बार प्रवेश पत्र के साथ आइडी प्रूफ व दो फोटो साथ लाने का निर्देश दिया है। आयोग चार चरणों में टाइपिंग टेस्ट कराएगा। सुबह नौ से 9.30, दिन में 11.30 से एक बजे तक टेस्ट होगा। इसके बाद दोपहर दो से 3.30 व शाम 4.30 से छह बजे तक टेस्ट लेने का समय निर्धारित है।
टाइप करने होंगे एक मिनट में 25 शब्द
टेस्ट में एक अभ्यर्थी को 10 मिनट का समय मिलेगा। पांच मिनट मॉक टेस्ट होगा, जबकि पांच मिनट टाइपिंग कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को हिंदी में कंप्यूटर टाइपिंग क्रुतिदेव 010 फांट पर कराई जाएगी। एक मिनट में हिंदी के 25 शब्द टाइप करना होगा।
यूपीपीएससी ने 2017 में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/ एआरओ) की 809 पदों की भर्ती निकाली है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा आठ अप्रैल 2017 को कराई थी। इसमें 5,33,447 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में 3,39,639 अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 14 दिसंबर 2018 को जारी हुआ। इसमें 15,342 अभ्यर्थी सफल हुए। मुख्य परीक्षा 17 से 20 फरवरी 2019 को कराई गई। इसमें 10,682 अभ्यर्थी शामिल हुए। अलग-अलग विभागों में एआरओ के 464 पद हैं। इसमें सचिवालय में 373, उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में 79, राजस्व परिषद में सात व लेखा में एआरओ के पांच पदों की भर्ती होनी है।