इस सप्ताह के पहले सत्र में Sensex और Nifty जबरदस्त तेजी के साथ खुले। सोमवार को सुबह सेंसेक्स 189 अंक की तेजी के साथ 41,788.21 अंक पर खुला और एक समय में 293.69 अंक की भारी तेजी के साथ 41,893.41 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स पर दिग्गज आईटी कंपनी Infosys के शेयरों में चार फीसद से अधिक का उछाल देखा जा रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को तीसरी तिमाही के कमाई के आंकड़े जारी किए थे। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर शुद्ध लाभ में 23.5 फीसद की बढ़ोत्तरी की सूचना दी थी। दूसरी ओर NSE Nifty भी तेजी के साथ खुला।
BSE Sensex पर सुबह के 10:17 बजे 255.18 अंक यानी 0.61 फीसद की तेजी के साथ 41,893.41 अंक पर कारोबार हो रहा है। इन्फोसिस के अलावा Sun Pharma और LT के शेयरों में एक फीसद से अधिक की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। दूसरी ओर कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित 24 कंपनियों के शेयर हरे निशान में हैं। हालांकि, प्रमुख आईटी कंपनी TCS, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया और टाइटन के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स शुक्रवार को 41,599.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं, 50 शेयरों पर आधारित NSE Nifty पर सुबह 10:21 बजे 57.05 अंक (0.47%) की तेजी के साथ 12,313.85 अंक पर कारोबार हो रहा है। यहां भी Infosys का दबदबा है। कंपनी के शेयरों में खबर लिखे जाने तक 4.08 फीसद की जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इसके अलावा Coal India और Wipro के शेयरों में भी तेजी का रुख है। इसके साथ ही Sun Pharma और Dr Reddy के शेयर भी हरे निशान में रहे। निफ्टी पर 34 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। इसके साथ ही निफ्टी पर 14 कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे। दो कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।