पंचकूला : मनीमाजरा स्थित दर्शनी बाग के पास स्कॉर्पियो बैक करते समय चपेट में आने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई। हादसा सुबह 11 बजे हुआ। पुलिस ने आरोपी स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पंचकूला सेक्टर-4 का रहने वाला बिजनेसमैन पंकज कुमार किसी काम से मनीमाजरा आया था। दर्शनी बाग के पास पार्किंग में उसने कार खड़ी की। काम खत्म होने पर वह वापस आया और स्कॉर्पियो को बैक करने लगा, तभी पार्किंग एरिया में खेल रही राजकुमार की दो साल की बच्ची गौरी गाड़ी की चपेट में आ गई। घायल हालत में उसे अस्प्ताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मनीमाजरा निवासी राजकुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ झुग्गी में रहता है। स्कॉर्पियो चालक पंकज का कहना है कि उसे लगा कि टायर के नीचे कोई पत्थर आ गया है। उसे नहीं पता कि बच्ची कब गाड़ी के पीछे आ गई। वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि बच्ची खेलते-खेलते वहीं बैठ गई थी।