PUBG Mobile ने साल 2019 में अपने यूजर्स को बेहतर गेमिंग का अहसास कराने के लिए कई नए अपडेट्स और फीचर्स को पेश किया था। ऐसे में चर्चा थी कि कंपनी 2020 में भी यूजर्स के एक्सपीरियंस को दोगुना करने के लिए सीजन 11 पेश कर सकती है। वहीं अब कंपनी ने यूजर्स के इंतजार को देखते हुए आखिरकार सीजन 11 की लॉन्च डेट का खुलासा करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि नया सीजन 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस सीजन में प्लेयर्स को गेमिंग का शानदार अनुभव देने के लिए कई फीचर्स की सुविधा मिल सकती है।
PUBG Mobile ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट के जरिए Season 11 के लॉन्च की जानकारी देते हुए बताया है कि नया सीजन 10 जनवरी को लॉन्च होगा। इसके साथ ही यह भी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 9 जनवरी को PUBG Mobile 0.16.5 अपडेट को भी रोलआउट कर सकती है। हालांकि अपडेट रोलआउट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
अभी तक Season 11 Royale Pass को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं और उनके मुताबिक नया सीजन ‘ऑपरेशन टूमोरो’ पर आधारित होगा। इसमें Domination mode का एक नया इवोमोर्ड मोड भी दिया जा सकता है। बता दें कि Domination mode में प्लेयर्स को गेम जीतने के लिए मैप में एक एरिया सेव करना होगा और इसे होल्ड करना होगा। यह मोड कॉल ऑफ ड्यूटी में भी देखा जा चुका है।