संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह में भाग लेने आए केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि जेएनयू में हुए मामले पर गृहमंत्रालय की नजर है। राष्ट्रविरोधी तत्वों के साथ ही जो भी दोषी होगा, उन पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी।
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में डॉ. पांडेय ने तरुण गोगोई के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिन्ना पार्ट टू के बयान पर कहा कि इस पर गोगोई को माफी मांगनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सुरक्षा हटाए जाने वाले आरोपों पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार किसी के प्रति भी द्वेष भावना से कदम नहीं उठाती, यह संस्कार अखिलेश का हो सकता है।
भाजपा को निर्णय लेने का अधिकार है। राजस्थान के अस्पतालों में बच्चों की मौत पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को गंभीरता से लेनी चाहिए। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत को योगी सरकार से सबक लेना चाहिए कि किस तरह यूपी सरकार ने जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी को खत्म कर दिया। कहा कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर सीएए को लेकर व्याप्त भ्रम दूर कर रहे हैं।