आजाद हिन्द फौज का नाम आते ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम याद आता है। लेकिन अमेजन की ओरिजनल वेबसीरीज में फौज के सैनिकों की कुर्बानियों को दिखाया जा रहा है। कबीर खान की इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें बताया गया है कि इन सैनिकों ने क्या-क्या त्याग किए। अमेजन की इस ओरिजनल वेबसीरीज की स्ट्रीमिंग रिपब्लिक डे वीक में 24 जनवरी से की जाएगी।
भुला दिए गए त्याग और प्रेम की कहानी : ट्रेलर में जिन सैनिकों के प्रेम कहानी पर फोकस दिखाया जाएगा उनमें सनी कौशनल और शरवरी मुख्य हैं। सीरीज का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है और म्यूजिक प्रीतम ने बनाया है। ट्रेलर के एक सीन में फौज के सैनिक बने सनी कौशल कह रहे हैं- एक दिन हिन्दुस्तान हमारी इस कुर्बानी को याद रखेगा, शायद समझ नहीं पाएगा पर याद जरूर करेगा। यह सीरीज पांच एपिसोड्स में आएगी। मेकर्स की ओर से कहा गया है कि इस पर कुल 150 करोड़ खर्च किए गए हैं।
डिजीटल डेब्यू कर रहे कबीर : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी पहली सीरीज के बारे में कबीर कहते हैं- ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ एक ऐसी कहानी है जिसने मुझे एक फिल्म निर्माता के रूप में भावुक कर दिया है। मैंने उस विषय पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी, यह ऐसी कहानी है जो हमेशा मेरे साथ रही है। मैं हमेशा से इन सैनिकों की वीरता की अनसुनी कहानी बताना चाहता हूं जो हमारे देश की आजादी के लिए भारत की धरती से बहुत दूर जंग लड़ रहे थे। इसे बनाने में 20 साल लगे हैं। इस श्रृंखला में बताई गई कहानियां वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित हैं, जो दशकों पहले घटित हुई थीं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आज हम जिस स्वतंत्रता का आनंद लेते हैं, वह कई सैनिकों के त्याग का परिणाम है।”