पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई जम्मू कश्मीर के युवाओं से हनीट्रैप के जरिये सूचनाएं ले रही है। ऐसा ही मामला जम्मू के अंतरराष्ट्रीय सीमा के अरनिया सेक्टर में सामने आया है।
आईएसआई की महिला एजेंट ने क्षेत्र के युवक को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उससे सुरक्षाबलों की मूवमेंट की कई जानकारियां प्राप्त कर ली। एजेंट ने युवक को इंस्टाग्राम पर फंसाया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
चार दिन पहले पुलिस ने अरनिया के दो लड़कों को पकड़ा। जिनसे पूछताछ के बाद यह मामला सामने आया है। जम्मू कश्मीर में इंटरनेट बंद होने से पहले अरनिया का युवक पाकिस्तान की रहने वाली युवती के संपर्क में आया।
दोनों की इंस्टाग्राम पर बातें होने लगीं। युवती ने अपने को पंजाब का रहने वाला बताया। दोनों में पंजाबी में बात होने लगी। धीरे-धीरे यह दोनों फेसबुक पर भी बात करने लगे। इस दौरान युवती सीमांत क्षेत्र में सुरक्षाबलों की मूवमेंट की तस्वीरें युवक से मंगवाती रही।