स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने दुनिया का अब तक का सबसे हल्का लैपटॉप Lavie Pro Mobile को लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप का वजन 1.85 पाउंड यानी 816 ग्राम है। इसके साथ ही लोगों को इस लैपटॉप में 13 इंच का डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इस लैपटॉप की झलक टेक इवेंट सीईएस 2020 (CES 2020) में देखने को मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेनोवो ने इस लैपटॉप के लिए एनईसी (NEC) के साथ साझेदारी की है। तो चलिए जानते हैं लेनोवो के लेटेस्ट लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
Lavie Pro Mobile की कीमत
कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत 1,599 डॉलर (करीब 1,15,253 रुपये) रखी है। हालांकि, लेनोवो ने इस लैपटॉप की भारत में लॉन्चिंग को लेकर ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है। वहीं, यह लैपटॉप मार्च 2020 से अमेरिका की मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Lavie Pro Mobile की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस लैपटॉप में 13.3 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। यूजर्स को इस डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इंटेल यूएचडी 620 जीपीयू के साथ 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया है। लैपटॉप के की-बोर्ड की बात करें तो कंपनी ने इसे जापानी डिजाइन दिया है। इस की-बोर्ड पर अलग-अलग बटन होने की वजह से यूजर्स तेजी से टाइपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को टचपैड का सपोर्ट भी मिलेगा।
Lavie Pro Mobile की कनेक्टिविटी
कंपनी ने इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिहाज से यूएसबी 3.1 टाइप-सी, 2 पोर्ट, एचडीएमआई 1.4 और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में 49 वॉट की बैटरी मिलेगी। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि इस लैपटॉप की बैटरी लगातार 15 घंटे तक काम करेगी।