समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की सरकार बदलने पर ही जनता के लिए नववर्ष आएगा। भाजपा न हिंदू धर्म को जानती है और न उसे मानती है। अखिलेश यादव ने यह बात गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में समाज को बांटने और लोगों को परेशान करने का ही काम किया है। सीएए, एनआरसी और एनपीआर तीनों व्यवस्थाएं साजिश हैं और भारतीयों के विरूद्ध है। अखिलेश यादव ने आव्हान किया कि सन् 2022 में समाजवादी सरकार बनाने के लिए अभी से सभी को जुट जाना चाहिए। नोटबंदी-जीएसटी ने जनता की मुसीबतें बढ़ाई हैं। बेरोजगारी बढ़ी है।
उन्होंने कहा अब एनपीआर की मुसीबत आ गई है। जब आधार कार्ड में पूरा विवरण है तो एनपीआर की कवायद क्यो की जा रही है। उन्होने जनता का आव्हान किया कि वह सत्याग्रह आंदोलन के ढंग से एनपीआर फार्म नहीं भरे। भाजपा ने दुनिया में भारत की बदनामी कराई है।
आज यहां 1967 के चुनाव में कन्नौज लोकसभा चुनाव में समाजवादी नेता डा0 राममनोहर लोहिया के प्रस्तावक विधूना के श्री लज्जाराम शर्मा ने बधाई दी वहीं एथलीट और 100 मीटर रेस के विजेता विश्वजीत यादव ने और एचसीएल कंपनी के राजनराय, छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की बहन और उनके दामाद तथा बार एसोसिएशन के महासचिव श्री जितेन्द्र सिंह ‘जीतू’ यादव एडवाकेट भी भेंटकर्ताओ में शामिल थे।
पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल
पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल रहा। यश भारती प्राप्त पं0 हरिप्रसाद मिश्रा ने मंत्रोच्चारण के साथ श्री अखिलेश यादव की सफलता के लिए शुभकामना की। कैंट के किशन बैण्ड ने समाजवादी पार्टी के गीतों की धुन बजाकर शानदार स्वागत किया। सिराथू कौशाम्बी से आए ग्राम प्रधान लवलेश कुमार यादव अपनी पार्टी कलर की आल्टो गाड़ी भरकर अमरूद लाए थे। सपेरों ने बीन बजाकर अभिनंदन किया।