नई दिल्ली. देश में सोने का आयात अप्रैल-नवंबर के दौरान 7% घटकर 20.57 अरब डॉलर का रह गया। 2018 में इसी अवधि के दौरान 22.16 अरब डॉलर का सोना आयात हुआ था। गोल्ड इंपोर्ट घटने से देश का व्यापार घाटा कम होकर 106.84 अरब डॉलर रह गया। अप्रैल-नवंबर 2018 में 133.74 अरब डॉलर था। निर्यात से ज्यादा आयात होने पर व्यापार घाटा होता है।
देश में सालाना 800-900 टन सोना आयात होता है
पिछले साल जुलाई से सोने के आयात में कमी दर्ज की जा रही है। हालांकि, अक्टूबर में 5% और नवंबर में 6.6% इजाफा हुआ था। भारत सोने का सबसे बड़ा इंपोर्टर है। देश में सालाना 800-900 टन सोना आयात होता है।
इंडस्ट्री की मांग- सोने पर आयात शुल्क कम होना चाहिए
व्यापार घाटे और चालू खाते के घाटे पर गोल्ड इंपोर्ट के असर को देखते हुए सरकार ने पिछले साल बजट में सोने पर आयात शुल्क 10% से बढ़ाकर 12.5% कर दिया था। इंडस्ट्री के विशेषज्ञों का कहना है कि शुल्क ज्यादा होने की वजह से कंपनियां अपना कारोबार पड़ोसी देशों में शिफ्ट कर रही हैं। जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) की मांग है कि इंपोर्ट ड्यूटी घटाकर 4% की जाए।