आगरा, । ताजमहल के पास मेट्रो स्टेशन शाहजहां पार्क की जमीन पर बनेगा। इसके लिए 6600 वर्ग मीटर जमीन ली जाएगी। आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर में पड़ने वाले इस स्टेशन की जमीन लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन उद्यान विभाग से लेगा।
ताजमहल मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन की स्थिति को एलएमआरसी ने जिला प्रशासन से स्पष्ट करने को कहा था। प्रशासन ने जमीन उद्यान विभाग की बताई है। अब जमीन के संबंधित पेपर मांगे गए हैं। वहीं 15वीं पीएसी बटालियन की जमीन की तलाश शुरू हो गई है। एलएमआरसी और तहसील सदर की टीम ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) और पुलिस मोटर वर्क्स की जमीन को देखा। यह जमीन 7.7 हेक्टेअर है। टीम खुले और कवर्ड एरिया को अलग-अलग कर रिपोर्ट तैयार कर रही है। शनिवार दोपहर एलएमआरसी के आला अफसर, डीएम, एसडीएम सदर गरिमा सिंह, तहसीलदार सदर प्रेमपाल सहित अन्य अफसरों ने दोनों स्थलों की जमीन की पैमाइश की। शाम को इसकी रिपोर्ट शासन को दी जाएगी। एलएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि लखनऊ के पैटर्न पर पीएसी की बिल्डिंग बनेगी। इसका निर्णय सर्वे के बाद लिया जाएगा।
फैक्ट फाइल
– अस्सी मीटर प्लेटफार्म पर तीन कोच की मेट्रो चलेगी।
– दिसंबर 2021 तक सिविल वर्क पूरा करने की तैयारी है।
– एलीवेटेड स्टेशन की लंबाई 80 मीटर होगी।
– भूमिगत स्टेशन की लंबाई नियमानुसार होगी।
– मेट्रो के एक कोच की लंबाई करीब 22.5 मीटर होगी।
एफएसएल और पुलिस मोटर वर्क्स में जमीन की पैमाइश शुरू
– 15वीं पीएसी बटालियन के लिए अधिग्रहीत होगी जमीन
ये होंगे स्टेशनों के नाम
प्रथम कॉरिडोर
स्थान- नाम
होटल ट्राइडेंट-ताज पूर्वी गेट
गेटवे होटल-फतेहाबाद रोड
पुरानी मंडी-ताजमहल
आगरा फोर्ट-आगरा फोर्ट
बिजली घर-जामा मस्जिद
हींग की मंडी-हींग की मंडी
एसएन मेडिकल कॉलेज-मेडिकल कॉलेज
आगरा कॉलेज-आगरा कॉलेज
राजा की मंडी-राजा की मंडी
आरबीएस कॉलेज-आरबीएस कॉलेज
आगरा यूनिवर्सिटी-यूनिवर्सिटी
आइएसबीटी-आइएसबीटी
गुरु का ताल-गुरु का ताल
सिकंदरा-सिकंदरा
द्वितीय कॉरिडोर
आगरा कैंट- आगरा कैंट
सदर बाजार- सदर बाजार
प्रतापपुरा चौराहा- प्रतापपुरा
कलक्ट्रेट- कलक्ट्रेट
सुभाषपार्क- सुभाष पार्क
ट जोंस कालेज- सेंट जोंस
हरीपर्वत चौराहा- संजय प्लेस
दीवानी- एमजी रोड
नेहरू नगर- नेहरू नगर
सुल्तानगंज पुलिया- सुल्तानगंज
कमलानगर- कमलानगर
रामबाग- रामबाग
मंडी के पास- नाम अभी तय नहीं
कालिंदी विहार-कालिंदी विहार