Paytm new rule: पैसों के लेनदेन को आसान बनाने के लिए आजकल ज़्यादातर लोग ई-वॉलेट (e-wallet) का इस्तेमाल कर रहे है. ऐसे में अगर पेटिएम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है, क्योंकि पेटिएम से ज़ुड़ा एक नियम बदल गया है. दरअसल आज यानी कि 28 दिसंबर से पेटीएम वॉलेट में पैसे डालने का नियम में बदलाव हुआ है. ग्राहकों को अब क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में पैसे डालने पर चार्जेज़ देने पड़ेंगे.
पेटीएम की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक 10 हज़ार रुपये तक वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे डालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा लेकिन अगर आप उससे ज्यादा पैसे ऐड करते हैं तो 1.7 फीसदी के चार्ज के साथ जीएसटी देना होगा. जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप 10 हज़ार से एक भी रुपये ज्यादा एक साथ ऐड करते हैं तो पूरे अमाउंट पर आपको चार्जेज़ देने होंगे.
उदाहरण के तौर पर अगर आप 12 हज़ार रुपये अपने वॉलेट में डालते हैं तो आपको पूरे 12 हज़ार रुपये पर 1.7 फीसदी+जीएसटी लगेगा. यानी आपको इसके हिसाब से 240 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे और आपके क्रेडिट कार्ड से 1240 रुपये कट जाएंगे.
इनपर नहीं लगेगा कोई चार्ज
पेटिएम का यह सारा नियम क्रेडिट कार्ड से पैसे ऐड करने पर है ना कि डेबिट कार्ड या बैंक अकाउंट से ट्रांसफर करने पर, और अगर आप मर्चेंट साइट से कुछ खरीददारी करते हैं तो भी कोई चार्ज नहीं देना होगा. इसके अलावा पेटीएम वॉलेट से दूसरे पेटीएम वॉलेट ट्रांसफर करने पर भी कोई एक्सट्रा पैसे नहीं देनें होंगे.