जयपुर. भूमि विकास बैंक से कर्ज लेने वाले किसानों को ब्याज पर 5 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल करते हुए इस निर्णय को 1 अप्रेल 2019 से लागू किया गया है. इस तिथि से 31 मार्च, 2020 तक की अवधि में ऋण (Loan) लेने वाले किसानों को योजना का लाभ मिलेगा.
समय पर ऋण चुकता करने वाले किसानों को मिलेगा लाभ
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुताबिक अब किसानों को 7.10 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण मिलेगा. अभी इसके लिए किसानों को 12.10 प्रतिशत की ब्याज राशि देनी होती थी. सरकार का एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को राहत देने के लिए यह बड़ी घोषणा की थी. इस योजना का लाभ समय पर ऋण चुकता करने वाले किसानों को मिलेगा. सहकारिता विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह ब्याज दर किसी भी वाणिज्यिक बैंक द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर से कम है.
दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध करवाया जाता
ब्याज दर ज्यादा होने से किसान को ब्याज चुकाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था. इससे किसान की खेती भी प्रभावित होती थी. भूमि विकास बैंक की ओर से किसानों को कृषि से संबंधित कार्यों के लिए दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध करवाया जाता है. इसमें कृषि उपकरणों की खरीद, कुओं-नलकूप की खुदाई और भूमि सुधार जैसे कार्य शामिल हैं.
पहले कर्जमाफी की, अब अनुदान की सौगात
प्रदेश में एक साल पहले नई सरकार का गठन होते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया था. उसके तहत 20 लाख से ज्यादा किसानों के करीब साढ़े 9 हजार करोड़ के ऋण माफ किए गए थे. अब 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान का फैसला कर किसानों को एक बार फिर से राहत दी गई है. सीएम की घोषणा के बाद किसान बेसब्री से इसके लागू होने का इंतजार कर रहे थे. सहकारिता विभाग ने इसे लागू कर किसानों को राहत दे दी है.|