उन्होंने बताया कि नायक भिवंडी तालुका के शेलार इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में हेडमास्टर था. उसने 10वीं कक्षा की एक छात्रा को अपने केबिन में बुलाया और कथित तौर पर उससे छेड़छाड़ की.
उन्होंने बताया कि यह घटना लगातार चलती रही, जिसके बाद तंग आकर छात्रा ने अपनी मां को सारी बातें बताई. इसके बाद उसके अभिभावक तथा अन्य ने मिलकर नायक की पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज
बता दें कि इससे पहले मुंबई में भी एक ऐसा मामा सामने आया. यहां पर एक आईपीएस (IPS) अधिकारी पर नाबालिग केयौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि नाबालिग के साथ इस आईपीएस अधिकारी ने 6 महीने पहले इस वारदात को अंजाम दिया था. नाबालिग किशोरी की उम्र 17 साल बताई जा रही है. आईपीएस अधिकारी की पहचान निशिकांत मोरे के तौर पर हुई है जो तलोज पुलिस में उप महानिरीक्षक (मोटर परिवहन) के पद पर तैनात हैं. पुलिस ने अब मोरे के खिलाफ यौन उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस पर आरोप है कि वह लंबे समय से मोरे के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कर रही थी और उसे बचाने के पूरे प्रयास में लगी थी.
मोरे और पीड़िता का परिवार है परिचित
जानकारी के अनुसार किशोरी के परिवार और मोरे पुराने परिचित हैं. इस वारदात को मोरे ने किशोरी की जन्मदिन की पार्टी के दिन अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मोरे को गिरफ्तार नहीं किया गया है.