होशियारपुर. होशियारपुर में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन एक व्यक्ति लुधियाना व एक हिमाचल प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई व वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एक तरफ इलाके में गहरी धुंध इस हादसे का कारण हो सकती है, वहीं लोगों का कहना है कि टिप्पर के चालक को झपकी आ गई, जिसके चलते यह घटना घटी। पुलिस का कहना है कि कारण की जांच की जा रही है, वहीं मृतकाें की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
हादसा होशियारपुर-फगवाड़ा रोड पर ढक्कोवाल के पास शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार एक कैंटर (टाटा-407) और टिप्पर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग भागकर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। दोनों वाहनों में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शव वाहनों में बुरी तरह फंस गए थे और उन्हें बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सभी शव होशियारपुर के सिविल अस्पताल में रखवाए गए हैं। सिविल अस्पताल में ही पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शवों को परिजनों के हवाले किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि हादसा टिप्पर चालक को नींद आने के कारण हुआ है। झपकी लगने के कारण चालक का वाहन से संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने के बाद टिप्पर टाटा 407 से जा टकराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई व वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसा किस वजह से हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। मृतकाें की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक एक व्यक्ति लुधियाना व एक हिमाचल प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है।