देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर भाजपा ने प्रदेश से लेकर बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें स्वर्गीय वाजपेयी का भावपूर्ण स्मरण किया गया।
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई संगोष्ठी में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर रोशनी डालते हुए उत्तराखंड के गठन और राज्य के विकास में उनके योगदान को याद किया गया।
संगोष्ठी में भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रवादी राजनीति के जन्मदाता के रूप में स्वर्गीय वाजपेयी को हमेशा याद रखा जाएगा। वाजपेयी ने राजनीति में उच्च मानदंडों को स्थापित किया। साथ ही भारत को विश्व में नई पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की स्थापना में स्वर्गीय वाजपेयी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यही नहीं, राज्य को विशेष औद्योगिक पैकेज देकर यहां रोजगार के साधन उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की।
राज्य ब्यूरो। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर भाजपा ने प्रदेश से लेकर बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें स्वर्गीय वाजपेयी का भावपूर्ण स्मरण किया गया।
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई संगोष्ठी में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर रोशनी डालते हुए उत्तराखंड के गठन और राज्य के विकास में उनके योगदान को याद किया गया।
संगोष्ठी में भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रवादी राजनीति के जन्मदाता के रूप में स्वर्गीय वाजपेयी को हमेशा याद रखा जाएगा। वाजपेयी ने राजनीति में उच्च मानदंडों को स्थापित किया। साथ ही भारत को विश्व में नई पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की स्थापना में स्वर्गीय वाजपेयी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यही नहीं, राज्य को विशेष औद्योगिक पैकेज देकर यहां रोजगार के साधन उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की।
इस अवसर पर पार्टीजनों ने अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े संस्मरण भी सुनाए। संगोष्ठी में दायित्वधारी नरेश बंसल, विधायक एवं प्रदेश महामंत्री खजानदास, प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ.देवेंद्र भसीन, प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल, वरिष्ठ नेता पुनीत मित्तल, इंदुबाला, रविंद्र कटारिया, भाष्कर नैथानी, बृजभूषण गैरोला, भगवत प्रसाद मकवाना आदि ने विचार रखे। संचालन प्रदेश कार्यालय सचिव पुष्कर काला ने किया। इससे पहले पार्टीजनों ने स्वर्गीय वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। संगोष्ठी में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।