मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 10 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां डिप्टी टाउन प्लानर, आर्किटेक्ट समेत विविध पदों पर होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2020 है।
डिप्टी टाउन प्लानर, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
सेवा प्रकार : अनुबंध/प्रतिनियुक्ति
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक हो। या आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री हो। इसके साथ ही अर्बन प्लानिंग या टाउन प्लानिंग में मास्टर डिग्री हो।
– टाउन/अर्बन प्लानर के तौर पर दो साल काम करने का अनुभव हो।
अनुबंध अवधि : तीन वर्ष।
आयुसीमा : अधिकतम 35 वर्र्ष।
वेतनमान : 60,000 से 1,80,000 रुपये।
आर्किटेक्ट, पद : 01 (अनारक्षित)
सेवा प्रकार : अनुबंध/प्रतिनियुक्ति
योग्यता : आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री हो। इसके साथ ही आर्किटेक्ट काउंसिल में पंजीकरण होना चाहिए।
– यदि निजी क्षेत्र के उम्मीदवार को कम से कम पांच साल का कार्यानुभव होना चाहिए।
– एमआर एंड टीपी एक्ट 1996 की जानकारी होनी चाहिए।
अनुबंध अवधि : तीन वर्ष।
आयुसीमा : अधिकतम 35 वर्र्ष।
वेतनमान : 60,000 से 1,80,000 रुपये।
डिप्टी इंजीनियर (सिविल), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक डिग्री हो।
– कंस्ट्रक्शन सुपरविजन और संबंधित कार्यों में पांच साल का अनुभव हो।
अनुबंध अवधि : तीन वर्ष।
आयुसीमा : अधिकतम 35 वर्र्ष।
वेतनमान : 50,000 से 1,60,000 रुपये।
– अकाउंट्स ऑफिसर, पद : 02 (अनारक्षित-01)
योग्यता : सीए/ सीडब्ल्यूए की परीक्षा पास हो। पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो।
अनुबंध अवधि : तीन वर्ष।
आयुसीमा : अधिकतम 35 वर्र्ष।
वेतनमान : 50,000 से 1,60,000 रुपये।
– डिप्टी अकाउंटेंट, पद : 04 (अनारक्षित-03)
योग्यता : बीकॉम हो। सीए/ सीडब्ल्यूए की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार को वरीयता मिलेगी।पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो।
अनुबंध अवधि : तीन वर्ष।
आयुसीमा : अधिकतम 33 वर्र्ष।
वेतनमान : 34,020 से 64,310 रुपये।
जरूरी सूचनाएं
– आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव का आकलन 01 दिसंबर 2019 के आधार पर किया जाएगा।
– अधिकतम आयुसीमा में आरक्षित वर्ग को केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
– शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को मेधा सूची बनाई जाएगी.
– सूची में चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। जिनके डाक्युमेंट पात्रता मानदंड पर पूरे होंगे उनको फाइनल मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।
आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (www.mmrcl.com) पर लॉगइन करें। होम पेज पर ‘करियर्स’ टैब पर क्लिक करें। इससे नया वेब पेज खुलेगा। यहां एडवर्टाइजमेंट शीर्षक के तहत क्रम संख्या-1 पर संबंधित पदों का विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिया गया है।
– सबसे पहले पीडीएफ आइकन पर क्लिक करें। ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें। अब अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गई जानकारियों को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।
– इस प्रकार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल पते पर यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा। इनकी मदद से लॉगइन करें।
– ऐसा करने से आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें। इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो, सिग्नेचर, गेट-स्कोर कार्ड (यदि लागू हो) और जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) को स्कैन करके अपलोड करें।
– आवेदन फॉर्म को जमा करने से पहले ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक कर दर्ज की गई जानकारियों पर एक नजर डालें। फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इसे ऑटोजेनेरेटेड फॉर्म ्क्रिरन पर दिखाई देगा। इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
महत्वपूर्ण तिथियां
– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 24 जनवरी 2020 (रात 11: 59 बजे तक)