मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सोमवार को चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड-2019 से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस सम्मान से सम्मानित करेंगे। रविवार को दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता ने जो सम्मान दिया है, उसकी आवाज दूर तक जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों अवार्ड लेना सम्मान की बात है। चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड मुझे नहीं, बल्कि राज्य की जनता को मिल रहा है। यह पुरस्कार मेरे लिए नहीं, राज्य के लोगों के लिए है। बता दें कि मुख्यमंत्री को बरहेट और दुमका विधानसभा क्षेत्र में एक जनप्रतिनिधि के रूप में अनुकरणीय कार्य करने के लिए चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड-2019 से सम्मानित किया जा रहा है।
यह सुनने वाली सरकार, सबको साथ लेकर चलेंगे
मुख्यमंत्री ने रविवार को भी अपने आवास पर विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और निदान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह सुनने वाली सरकार है। सबकी सुनेगी और सबको साथ लेकर चलेगी। पांच साल में जो दुर्दशा राज्य की हुई है, उसे भी ठीक करना है। यह जिम्मेदारी हम पर है। लोगों से मिल रहा हूं और उनकी समस्याओं का समाधान करने में जुटा हूं। मैं केवल काम करता हूं। लोगों की समस्याओं का समाधान हो, यही मेरी प्राथमिकता है।