नई दिल्ली, । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency- NTA) द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। दिसंबर महीने के शुरूआत में आयोजित नेशनल एलेजिबिलिटी टेस्ट की आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in है जहां पर उम्मीदवार आंसर-की चेक कर सकते हैं। बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 02 दिसंबर से 06 दिसंबर, 2019 तक देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
NTA UGC NET 2019 Answer Key: ऐसे करें चेक-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर विजिट करें।
- अब होमपेज पर UGC NET रिस्पोंस शीट 2019 का लिंक नजर आएगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा।
- अब अपने लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग कर लॉगइन करें।
- अब प्रश्न पत्र और आंसर-की डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट भी जरूर ले लें।
गौरतलब है कि इसी महीने की शुरूआत में 02 दिंसबर से 06 दिसंबर, 2019 तक इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी। एनटीए ने 09 सितंबर को अधिसूचना जारी की थी। नेट परीक्षा का रिजल्ट (UGC NET Result) 31 दिसंबर, 2019 को घोषित कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी आंसर-की जारी की गई थी। इसके उम्मीदवारों द्वारा दर्ज आपत्तियों को विश्लेषण कर फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। यूजीसी नेट का आयोजन कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए किया जाता है।