नई दिल्लीः वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए नए नए प्लान लेकर आती रहती है. कॉम्पटीशन के चलते टेलीकॉम कंपनियां सस्ते से सस्ता प्लान ग्राहकों को उपलब्ध कराना चाहती हैं. इसीलिए वोडाफोन 39 रुपये का ऑल राउंडर प्लान लेकर आया है इस प्लान में कस्टमर को 28 दिनी की वैलिडिटी के साथ फुल टॉक टाइम और 100 एमबी डेटा भी मिलेगा. हालांकि, यह कुछ खास ग्राहकों के लिए ही सीमित है.
इसके अलावा वोडाफोन के और भी सस्ते प्लान्स हैं-
129 रुपये का प्लान-
इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 2जीबी डेटा के साथ 300 एसएमएस मिलेगा. देखा जाए तो यह प्लान कंपनी के पहले से आ रहे 149 रुपये वाले प्लान जैसा ही है. ऐसे में 149 रुपये वाले प्लान के साथ जाना ज्यादा बेहतर होगा.
199 और 269 का प्लान-
अब बात करते हैं 199 रुपये वाले प्लान की. इस प्लान में ग्राहकों को 1जीबी डेटा हर रोज मिलेगा. इसके अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगी. इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिन की है. यह प्लान सुविधाओं के हिसाब से 219 रुपये वाले प्लान के जैसा है, हालांकि इसकी वैलिडिटी 7 दिन कम है. इनमें सबसे बड़ा 269 रुपये वाला प्लान उन वोडाफोन यूजर्स के लिए है जो लंबी वैलिडिटी चाहते हैं. इस प्लान में ग्राहकों को 600 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 4जीबी डेटा मिलेगा. प्लान की वैधता 56 दिन की है|