फरीदाबाद. देश में चल रही आर्थिक मंदी का असर अब दिखना शुरू हो गया है. फरीदाबाद में करीब 1 हजार लोगों को रोजगार देने वाली कंपनी मौर्या उद्योग ने गेट पर 31 दिसंबर तक कंपनी को बंद करने का नोटिस चस्पा दिया है. जिसकी वजह से कर्मचारियों पर अब रोजगार का संकट छाने लगा है. इसके पीछे आर्थिक संकट बताया जा रहा है.
कंपनी की तरफ से नोटिस में 31 दिसंबर तक कंपनी को ले ऑफ करने की बात लिखी गई है. जब सुबह कर्मचारी अपनी ड्यूटी करने के लिए कंपनी के गेट पर पहुंचे तो वहां कंपनी की तरफ से उन्हें अंदर आने से मना कर दिया, जिसकी वजह से सभी कर्मचारी सड़कों पर उतर आए और उन्होंने पहले डिप्टी लेबर कमिश्नर के कार्यालय पर जाकर अपनी बात रखने की कोशिश की. लेकिन वहां उनकी बात नहीं बनी. जिसके चलते वह सभी कर्मचारी सचिवालय जिला उपायुक्त के वहां नारेबाजी करते हुए पहुंच गए.
नहीं मिला बोनस और पीएफ
कंपनी कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले काफी दिनों से ना तो बोनस और पीएफ दिया गया और ना ही अभी तक सैलरी मिल पाई है. अब कंपनी ने ले ऑफ का नोटिस भी चिपका दिया है, जिससे अब वे सड़कों पर आ गए हैं. इस मामले में श्रम विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं|