नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश की जीना खिट्टा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिग्गजों की मौजूदगी के बीच महिलाओं की राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के दस मीटर एयर राइफल इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. जीना खिट्टा के साथ इस पदक के लिए पश्चिम बंगाल की स्टार निशानेबाज मेहुली घोष और दुनिया की तीसरे नंबर की शूटर अपूर्वी चंदेला भी थीं. जीना क्वालीफाइंग दौर में चौथे स्थान पर थीं, लेकिन फाइनल में उन्होंने खुद पर नियंत्रण रखते हुए 252.2 का स्कोर किया. वहीं मेहुली ने 250.5 जबकि अपूर्वी ने 227.6 का स्कोर किया.
अपूर्वी चंदेला और मेहुली घोष को पीछे छोड़ा
63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 18 साल की जीना ने मेहुली घोष पर 1.7 अंक की बढ़त के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. वहीं पूर्व नंबर वन शूटर और इस सीजन में वर्ल्ड कप में दो गोल्ड मेडल जीत चुकीं अपूर्वी चंदेला तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. जीना हिमाचल प्रदेश स्थित शिमला के पास रोहरू की रहने वालीं हैं. जीना जब अपने होम टाउन से बाहर आतीं हैं तो उन्हें तापमान से तालमेल बैठाने में थोड़ा वक्त लगता है. ऐसा इसलिए क्योंकि रोहरू में सितंबर में तापमान माइनस 2 डिग्री तक चला जाता है.
अयोनिका पॉल और इलेवेनिल ने किया निराश
क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली श्रियांका सादांगी छठे स्थान पर रहीं, जबकि उनके बाद मेघना सज्जानार और होमनशिखा रेड्डी काबिज रहीं. वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक पर कब्जा जमाने वाली अंजुम मौदगिल 20वें स्थान पर रहीं, जबकि दिग्गज निशानेबाज इलेवेनिल वलारिवान का प्रदर्शन और भी खराब रहा. वह 24वें स्थान पर रहीं. ओलंपियन अयोनिका पॉल ने 18वां स्थान हासिल किया |+