कस्बे की एक बस्ती की जहर खुरानी से लड़की की मौत का मामला सामने आया है। लड़की के परिजनों ने घर में घुसे एक युवक पर उनकी लड़की को जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है। जिसे खाने से उनकी लड़की की मौत हो गई। परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़ कर इसकी शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस ने लड़की की मां के बयान पर बरोली माजरा निवासी युवक के खिलाफ मामला दर्जकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच कर रहे एसआई बलबीर सिंह ने बताया कि मृतक लड़की की मां ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि 16 दिसंबर की रात को उनके घर की पालतु कुतिया ने अचानक भौकना शुरू कर दिया। उसके भौंकने की आवाज सुनकर वो, उसका पति व उसका बेटा जाग गए।
घर की लाइट जलाई तो देखा उनके बेड के नीचे एक लड़का छिपा हुआ था। उन्होंने उसे पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सोहनलाल निवासी बरोली माजरा बताया। उन्होंने जब पूछा की वह यहां किस लिए आया तो उसने बताया कि उसे उनकी बेटी ने बुलाया है। जब उन्होंने इस बारे अपनी बेटी से पूछा तो उसने बताया कि उसने इसे नहीं बुलाया।