मुंबई: मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर के लॉन्च के बाद फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है, इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं. साथ ही दीपिका ने इस फिल्म से बतौर प्रड्यूसर भी अपना डेब्यू किया है. गाने का बोल ‘नोक-झोंक’ हैं. दीपिका पादुकोण ने अपने ट्विटर एकाउंट पर गाने की वीडियो शेयर किया है. फिल्म के इस गाने को सिद्धार्थ महादेवन ने गाया है. गाने के बोल गुलजार द्वारा लिखे गए हैं.
दीपिका पादुकोण गाने के शेयर करते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया और लिखा है, ‘बिगड़ी हुई बात को मनाता है और रूठे हुए को मनाता है प्यार… यहां है मालती और अमोल की’इस गाने में दोनों के बीच नोक-झोंक नजर आ रही है जो गाने का टाइटल भी है. गाने के रिलीज होने की अनाउंसमेंट में भी यही बताया गया था कि कुछ लड़ाइयां आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ले आती हैं. बेशक ये भी कुछ ऐसी ही है. गाने के बोल गुलजार ने लिखे हैं जबककि इसका म्यूजिक शंकर, एहसान और लॉय ने दिया है.
आपको बता दें कि ये फिल्म नए साल पर यानि 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन लॉन्च किया गया था. ट्रेलर में दिखाया है कि कैसे मालती अपनी जिंदगी में खुश है. अचानक एक दिन उसकी जिंदगी बदल जाती है जब उस पर एसिड अटैक हो जाता है. फिल्म में एक एसिड अटैक सरवाइवर और उसके संघर्षों को दिखाया जाएगा. आपको बता दें इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अपोजिट विक्रांत मैसी हैं
ट्रेलर लॉन्च के दौरान दीपिका काफी इमोशनल नजर आईं थीं. वह ट्रेलर को देखते ही रो पड़ीं थीं. दीपिका इतनी रुआंसी हो गई थीं |