कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित बिठूर थाना क्षेत्र में फार्म हाउसकर्मी की बेटी का शव संदिग्ध हालत में मकान के पीछे मिला है. किशोरी की हत्या किए जाने की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. बिठूर के मंधना क्षेत्र में डीएवी ग्रुप के सचिव मानवेन्द्र स्वरुप का फार्म हाउस है.
जानकारी के मुताबिक, फार्म हाउस की देखरेख मूलरुप से उन्नाव के फतेहपुर चौरासी के परखरापुर निवासी शंतराम करता है. वह यहां पर पत्नी सावित्री और 15 वर्षीय बेटी लक्ष्मी के साथ रहता है. मंगलवार को लखनपुर अस्पताल में काम करने वाली पत्नी घर पर बेटी को छोड़कर गई थी. जबकि शंतराम भी किसी काम से बाहर गया था. देर शाम पति-पत्नी काम से फार्म हाउस लौटे तो बेटी लक्ष्मी गायब थी. दोनों ने उसकी खोजबीन की तो बेटी का शव फार्म हाउस के पीछे पड़ा मिला. शव देख दोनों के होश उड़ गए.
गांव वाले इकठ्ठा हो गए
घटना की जानकारी पर क्षेत्रीय गांव वाले इकठ्ठा हो गए और पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की. साक्ष्य जुटाते हुए पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की. परिजनों के मुताबिक, छत से गिरने के चलते किशोरी की मौत हुई है, जबकि मृतका के गले में निशान होने की वजह से उसका गला घोट कर मौत के घाट उतारने की आशंका जतायी जा रही है|