नई दिल्ली. थोक महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 0.58% पहुंच गई। बीते तीन महीने में पहली बार इजाफा हुआ है। अक्टूबर में 0.16%, सितंबर में 0.33% और अगस्त में 1.17% थी। सालाना आधार पर तुलना करें तो पिछले साल नवंबर में थोक महंगाई की दर 4.47% थी।
खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई दर 11% रही। अक्टूबर में 9.80% थी। गैर-खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में कमी आई। यह अक्टूबर में 2.35% के मुकाबले नवंबर में घटकर 1.93% रह गई। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को आंकड़े जारी किए।