एजुकेशन डेस्क. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की तर्ज पर अब राज्य शिक्षा केंद्र के अंतर्गत संचालित शासकीय स्कूलों में फिट इंडिया मूवमेंट का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से स्कूलों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। इसमें बताया गया है कि स्कूलों में सप्ताहभर फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़े हुए कार्यक्रम किए जाएं, जिससे छात्र-छात्राओं के अंदर स्पोर्ट्स के प्रति रुझान बढ़ेगा।
दिसंबर से शुरू होंगे फिट इंडिया कार्यक्रम
स्कूलों को बताया गया है कि फिट इंडिया कार्यक्रम दिसंबर से शुरू होंगे। इस मिशन के अंतर्गत लोगों को सेहत से जोड़ा जाएगा। हर दिन अलग-अलग एक्टिविटी कराई जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी। जिसके बाद सबसे पहले इसे सीबीएसई स्कूलों में लागू किया गया था। इसी क्रम में अब एमपी बोर्ड के स्कूलों में शुरू करने की पहल की गई है।
ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर प्रोग्राम होगा लागू
भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों के साथ मिल कर बड़े पैमाने पर देशभर के स्कूलों में ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर (टीओटी) और नेशनल फिटनेस असेस्मेंट प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। इसके तहत स्कूलों के पीटीआई को साई के ट्रेनर कोचिंग और फिटनेस की बारीकियां सिखाएंगे। कोई बच्चा अनफिट है तो उसे पूरी तरह से फिट बनाया जा सके।
खेल मंत्रालय ने बनाया एप
खेल मंत्रालय ने एक मोबाइल एप भी बनाया है, जिसके द्वारा स्कूली बच्चे अपनी फिटनेस का ध्यान रख सकेंगे। इस एप का एक खास फीचर बच्चों का फिटनेस असेसमेंट है। इससे भारत में स्कूल जाने वाले पांच साल और उससे अधिक उम्र के सभी बच्चों का बेसिक फिटनेस लेवल चेक किया जा सकता है। खेल प्राधिकरण ने 7 फिटनेस पैरामीटर्स तैयार किए है। इनमें बीएमआई, स्पीड, एंड्यूरेंस, फ्लेक्सिबिलिटी, कोरडिनेशन, बैलेंस और स्ट्रेंथ शामिल है।