क्लैट कन्सोर्टियम की पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों में संशोधन कर कन्सोर्टियम ने क्लैट के नए पैटर्न पर मुहर लगा दी है। ये पैटर्न क्लैट-2020 से लागू हो जाएंगे। नए अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार की अध्यक्षता में बेंगलुरू में हुई कन्सोर्टियम की बैठक में तय हुआ कि पेपर पैटर्न में लीगल रीजनिंग और जीके को फिर से जोड़ा जाएगा। लीगल रीजनिंग में गणित का अंश कम रहेगा।
क्लैट कन्सोर्टियम में धर्मक्षेत्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जबलपुर), नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (भोपाल), राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (पंजाब), नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (ओडिशा) में शामिल हैं।
सवाल घटाकर 150 किए जाएंगे
पेपर पैटर्न 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए बनेगा औरर पूछे जाने वाले सवालों की संख्या 50 घटाकर 150 की जाएगी। देश में कानूनी शिक्षा के 21 संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाला कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट के नए पैटर्न का मॉडल पेपर 1 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 होगी। परीक्षा 10 मई को दोपहर तीन से शाम 5 बजे तक ऑफलाइन होगी। परिणाम 24 मई को जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा के दूसरे दिन ही अस्थाई आंसर-की जारी कर दी जाएगी।
अब ऐसा रहेगा पेपर
पहले- गणित को हटाकर केवल ग्राफ, बार, टेबुलेशन रखा गया था।
अब- 10वीं की गणित जोड़ दी गई है, लेकिन ये पार्ट केवल 10 अंक का होगा।
अंग्रेजी भाषा व लॉजिकल रीजनिंग
पहले- वोकेब्लेरी हटाने का निर्णय हुआ था।
अब- इस पार्ट को क्लियर नहीं किया, लेकिन लॉजिकल रीजनिंग के पार्ट को नहीं बदला।