पटना. छात्रा से गैंगरेप के मामले में शुक्रवार को फोटोग्राफर विपुल और चाणक्या लॉ कॉलेज के छात्र मनीष सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मामले में अप्राथमिक अभियुक्त रहे नाबालिग को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, पालीगंज के खिरीमोड़ निवासी अमन भूमि और छपरा के अश्विनी कुमार राजपूत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस मनीष और विपुल को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। जांच में यह बात आई कि गैंगरेप की घटना नेहरू नगर के गांधी पथ स्थित हरिशंकर निवास में हुई। जिस कमरे में घटना को अंजाम दिया वह आरोपी अमन के जूनियर का है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर विपुल मुझे कमरे में ले गया। वहां अश्विनी, मनीष और अमन भी पहुंचे और मेरे साथ घिनौनी हरकत की। यह भी बताया कि जब मैंने विरोध किया तो विपुल ने सिगरेट से जला दिया और मनीष चाकू दिखाकर धमकाने लगा। एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि दो के सरेंडर के बाद जल्द ही बचे आरोपी भी पकड़े जाएंगे।
इवेंट के दौरान विपुल से हुई दोस्ती, अक्टूबर में बनाया था गंदा वीडियो
एक इवेंट के दौरान 6 माह पहले छात्रा के साथ विपुल की दोस्ती हुई थी। अक्टूबर में जबरन संबंध बनाया था। इसका वीडियो भी बना लिया था। इसे वायरल करने की वह धमकी देता था। 9 दिसंबर को विपुल ने बीएन कॉलेज गेट पर छात्रा को झांसा दिया कि मेरे साथ चलो, वीडियो डिलीट कर देंगे। इसके बाद बाइक से छात्रा को लेकर जूनियर के कमरे पर पहुंचा।
छात्रा ने विपुल से बना ली थी दूरी, खीझ में विपुल ने रची थी साजिश
विपुल की संगति गलत लड़कों के साथ थी। वह अक्सर कॉलेज कैंपस में अराजक लड़कों के साथ दिखता था। यह जानकारी होने व अक्टूबर की घटना के बाद छात्रा ने उससे दूरी बना ली थी। कई बार विपुल ने वीडियो का भय दिखाकर संबंध बनाना चाहा लेकिन छात्रा वह बच निकलती थी। इसी से खीझकर विपुल ने गैंगरेप की साजिश रची।
नाबालिग छात्र ने कहा-अमन मेरा सीनियर, उसी ने ली कमरे की चाबी
पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो पता चला कि जिस कमरे में गैंगरेप हुआ वह एक नाबालिग छात्र का है। पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया। पूछताछ की। नाबालिग छात्र ने माना कि उसने ही सीनियर अमन को चाबी दी थी। अमन 9 दिसंबर को कमरे पर गया था। सिटी एसपी ने कहा कि नाबालिग ने रेप नहीं किया, आरोपियों का साथ दिया, इसलिए पकड़ा गया।
सोमवार को अश्विनी व अमन के घर की होगी कुर्की-जब्ती
अमन और अश्विनी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। शुक्रवार को पुलिस ने अश्विनी कुमार राजपूत और अमन भूमि के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट ले लिया है। सोमवार को पुलिस इश्तेहार और कुर्की का आदेश लेगी और छपरा स्थित अश्विनी और खिरीमोड़ के अमन के घर की कुर्की जब्ती करेगी। इधर महिला थाने की थानेदार और दो अन्य थाने की पुलिस ने पालीगंज, छपरा, कंकड़बाग सहित कई इलाकों में लगातार छापेमारी की। शुक्रवार की देर रात तक पुलिस छापेमारी करती रही।
बीएन कॉलेज का है एक आरोपी, दाखिला रद्द करेगा पीयू प्रशासन
पटना विवि के कुलपति प्रो. रासबिहारी सिंह ने इस मामले के आरोपियों का नामांकन रद्द करने का निर्देश दिया है। कहा कि अगर आरोपी बीएन कॉलेज या पटना विवि के छात्र होंगे तो कार्रवाई होगी। पीड़िता पटना विवि के कॉलेज की है और बीएन कॉलेज के ही एक छात्र पर आरोप लगा है। इस मामले पर बीएन कॉलेज में भी बैठक हुई।