परवाणू. पुलिस उपमंडल परवाणू के अंतर्गत थाना परवाणू में हनी ट्रैप का मामला दर्ज हुआ है। हरियाणा निवासी एक युवती ने धर्मपुर में बिजली का काम करने वाले ठेकेदार को पहले अपने मोह जाल में फंसा कर मिलने के लिए बुलाया। फिर गिरोह के अन्य सदस्यों ने डरा धमका कर उसकी उक्त युवती के साथ अश्लील तस्वीरें खींच कर उसे प्रताड़ित किया।
गिरोह के एक सदस्य ने खुद को मीडिया का चीफ एडिटर बताकर उससे 50 लाख रुपए की मांग करते हुए ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। इस दौरान गिरोह के सदस्यों ने उक्त ठेकेदार से उसकी गाड़ी और 1.60 लाख रुपए भी हड़प लिए। युवक ने तंग आकर आपबीती पुलिस को सुनाई तो पुलिस ने गिरोह के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। 11 दिसंबर को बहादुर सिंह पुत्र श्री रूप राम निवासी गांव गुल्हाडी तहसील कसौली जिला सोलन ने उप मंडल पुलिस अधिकारी परवाणू योगेश रोल्टा को शिकायत दी कि वह बिजली के काम की ठेकेदारी करता है। कुछ समय पहले एक लड़की इसे मोबाइल से उसके मोबाइल फोन पर बार-बार फोन करती थी, जिससे इसकी उससे बात होने लगी।
इस 28 नवंबर को उस लड़की ने फोन करके अपने घर बुलाया। उसके कहने पर वह मल्लाह रोड निकट गुरुद्वारा (नजदीक पिंजौर) पहुंचा तो वह लड़की करीब 8 बजे सड़क पर खड़ी थी। वह लड़की इसे एक घर में ले गई वहां पर उसकी एक 6/7 महीने की बेटी थी। उसके बाद इन दोनों ने साथ में शराब पी। इसी दौरान दो आदमी व एक महिला पुलिस की वर्दी में सीधे कमरे में आए और इसके साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की करने लगे।
उसके बाद वे इन दोनों को धक्का-मुक्की करके जबरन दूसरे कमरे में ले गए और जबरदस्ती दोनों के कपड़े उतार कर बिस्तर पर लेटा दिया और अश्लील फोटो ले ली। उसके बाद इसे व उस महिला को सारी रात कमरे में बंद रखा और वे लोग भी सारी रात वहीं पर रहे। सुबह एक सिख व्यक्ति पुलिस की वर्दी में आकर उसे डराने धमकाने लगा व थाने ले जाने की बात करने लगा।
इसी बीच वो सिख व्यक्ति महिला को थाने ले जाने की बात कह कर कहीं ले गया। लगभग 1 घंटे बाद एक व्यक्ति जो अपने आपको मीडिया का चीफ एडिटर बता रहा था उस महिला को वापस लेकर आया तथा उसने बहादुर सिंह की गाड़ी की चाबी इससे ले ली और गाड़ी में रखे 1.60 लाख रुपए भी बैग में से निकाल लिए।
इसके बाद खुद को चीफ एडिटर बताने वाले व्यक्ति ने बहादुर सिंह को इस शर्त पर छोड़ दिया कि शाम 3/4 बजे तक 50 लाख रुपए लेकर आना, नहीं तो कार्यवाही करेंगे। उसके बाद वह अपने घर धर्मपुर आ गया जिसके बाद डर के मारे घबराकर व बेइज्जती के डर से इसने अपना फोन कुछ दिनों तक बंद रखा, जब पांच-छह दिन बाद इसने अपना फोन ऑन किया तो इसे वही व्यक्ति लगातार फोन करने लगा।
डरा धमका कर पैसों की डिमांड और ब्लैकमेल करने लगा। कहने लगा कि अगर 50 लाख रुपए ना दिए तो तुम्हारी अश्लील फोटो वायरल कर देंगे। उसके बाद इसे पता चला की एक दिन वह उसे ढूंढते हुए धर्मपुर भी आए थे। इसके पास फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।
पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
पीड़ित को शक है कि यह कोई गिरोह है जो लोगों को इस प्रकार के जाल में फंसा कर पैसे ऐंठता है। बुधवार को भी उससे डरा धमकाकर पैसे लाने की डिमांड की है। उपरोक्त शिकायत पत्र के आधार पर बुधवार देर सांय कार्यवाही करते हुए उपमंडल पुलिस अधिकारी परवाणू के नेतृत्व में थाना परवाणु व धर्मपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल टीटीआर परवाणु के पास शिकायतकर्ता बहादुर सिंह से स्विफ्ट कार नंबर एचआर-26-सीसी -0112 में पैसे लेने आए दो युवकों प्रीतम सिंह पुत्र राम सिंह निवासी गांव सांपली खेडा डाकखाना ग्योंग तहसील व जिला कैथल हरियाणा आयु करीब 40 वर्ष व राज कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गांव खेड़ी राय वाली डाकखाना डांड तहसील पुंडीर जिला कैथल हरियाणा आयु करीब 40 वर्ष को शिकायत कर्ता द्वारा इन्हें दी गई 1 लाख रुपए की राशि सहित गिरफ्तार किया है।