मुजफ्फरपुर. अहियापुर में स्कूल से लौट रही एक 10वीं की छात्रा का कोचिंग से घर लौटने के क्रम में बैरिया में ऑटो चालक व उसके दो साथियों ने सोमवार देर शाम में अगवा किया। छात्रा का मुंह दबाकर एक दो मंजिले मकान में ले गए। वहां तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया। छात्रा को धमकी दिया कि घटना के बारे में किसी को बताई तो वीडियो वायरल कर देंगे।
बैरिया में मुक्त करने के बाद 15 वर्षीय छात्रा किसी तरह घर लौटी। उसने परिजनों को देर रात वारदात की जानकारी दी। फिर परिजनों ने उसे सोमवार देर रात 2:14 बजे एसकेएमसीएच में इलाज के लिए लाया। 5 रुपए की पर्ची कटाने के बाद छात्रा को गायनिक विभाग में ऑन ड्यूटी डॉ. पी सिंह के यूनिट में इलाज के लिए भेजा गया। इलाज के बाद छात्रा को वार्ड 10 में शिफ्ट किया गया। यह तमाम जानकारी एसकेएमसीएच के स्वास्थ्यकर्मियों को है। लेकिन, इस घटना की आधिकारिक पुष्टि एसएसपी, सिटी एसपी, नगर डीएसपी ने नहीं की। सभी अधिकारियों ने कहा कि उनकी जानकारी में यह मामला नहीं आया है, पता करके बताते हैं। इसके बाद किसी अधिकारी ने दोबारा फोन नहीं उठाया।
कई ने अपने मोबाइल फोन ही बंद कर लिए। अहियापुर थानेदार और महिला थानेदार ने शाम से ही सरकारी मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं किया। अहियापुर थाना क्षेत्र में पहले जहां शराब तस्करी, बाइक लूट और राहजनी होती थी, वहां अब दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म और जिंदा जलाने जैसी वारदात बढ़ रही हैं। इससे लोग दहशत में हैं।
मीनापुर थाना क्षेत्र की है छात्रा
एसकेएमसीएच के कर्मचारियों ने बताया छात्रा मूल रूप से मीनापुर थाना इलाके के एक महादलित परिवार की बताई जा रही है। छात्रा का बयान लेने के लिए वार्ड 10 में अहियापुर के एक जमादार आए, फिर महिला पुलिस उसे अपने साथ वार्ड से ले गई थी। अंतत: रात करीब 12:30 बजे एसएसपी जयंत कांत वारदात की पुष्टि की। कहा कि महिला थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।