लालसोट (दौसा)। लालसोट उपखंड के डिडवाना ग्राम में बीती रात बदमाशों द्वारा टाटा इंडिकैश एटीएम को लूटने का प्रयास पड़ोसियों के जग जाने से नाकाम हो गया। कार से आए बदमाश एटीएम काटने के लिए अपने साथ गैस सिलेंडर व कटर लेकर आए थे।
थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि एटीएम को गैस कटर से काटने की कार्रवाई के दौरान हुई आवाज से पड़ोस में सो रहे राजू, बनवारी सहित अन्य लोग जग गए। उन्होंने बाहर आकर देखा तो बदमाश एटीएम को काट रहे थे। जोर की आवाज दिए जाने पर बदमाश भाग छूटे। राजू सहित अन्य लोगों ने बताया कि बदमाश एटीएम काटने के लिए साथ में लाए गैस सिलेंडर, कटर अन्य सामान छोड़ कर भाग छूटे। ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने चोरों का सामान जब्त कर लिया।