मुंबई. अदाणी ट्रांसमिशन कंपनी अपनी सब्सिडियरी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई (एईएमएल) की 25.1% हिस्सेदारी कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए) को 3,200 करोड़ रुपए में बेचेगी। कंपनी ने बुधवार को इस एग्रीमेंट की जानकारी दी। क्यूआईए कतर की सरकारी कंपनी है जो देश-विदेश में निवेश करती है।
मुंबई में लाइसेंस एरिया में एईएमएल का 87% मार्केट शेयर
एईएमएल पावर डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रांसमिशन और जेनरेशन के कारोबार से जुड़ी कंपनी है। मुंबई में इसके 30 लाख ग्राहक हैं। मुंबई में लाइसेंस एरिया के हिसाब से एईएमएल का शेयर 87%, उपभोक्ताओं के मामले में 67% और बिजली सप्लाई में 55% है। अदाणी ट्रांसमिशन और क्यूआईए के करार के तहत यह लक्ष्य रखा गया है कि 2023 तक एईएमएल की सप्लाई में 30% बिजली सोलर और विंड पावर प्लांट से उत्पादन वाली हो।
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी का कहना है कि क्यूआईए के साथ लॉन्ग टर्म पार्टनिशिप के लिहाज से यह एग्रीमेंट अहम है। हम विश्वसनीय सेवा और उपभोक्ताओं की संतुष्टि का स्तर बढ़ाने की दिशा में काम जारी रखेंगे। क्यूआईए के सीईओ मंसूर अल-महमूद ने कहा कि यह निवेश भारत के प्रति हमारे भरोसे को दर्शाता है। भारत के साथ हमारे गहरे संबंध हैं।