गैजेट डेस्क. जापानीज ब्लॉगर मैक ऑटकारा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एपल का अपकमिंग आईफोन SE2 नहीं बल्कि आईफोन 9 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि इसमें आईफोन 8 के जैसा चेसिस इस्तेमाल किया जाएगा। इस डिवाइस में 4.7 इंच डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें बेजल भी होंगे। इसके अलावा इसमें ए13 बायोनिक चिपसेट मिलेगा जिसमें 3 जीबी रैम मिलेगी। फोन की कीमत 28 हजार रुपए तक होगी।
सिल्वर, स्पेस ग्रे और रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है
-
- वही, एपल एनालिस्ट मिंगची क्यो के मुताबिक आईफोन SE2 का प्रोडक्शन जनवरी 2020 में शुरू किया जाएगा और मार्च तक इसे बाजार में लॉन्च भी कर दिया जाएगा।
- SE2 में पीसीबी के तरह ही 10 लेयर सब्सट्रेट मिलेंगी, इसी तकनीक को आइफोन 11 वर्जन में भी इस्तेमाल किया गया है।
- रिपोर्ट के मुताबिक, SE2 में 3डी टच फीचर नहीं मिलेगी, जो आईफोन 11 में भी नहीं मिलता। इसके अलावा फोन में फेस आईडी के बदले टचआईडी और फिंगरप्रिंट रिडर मिलेगा।
- इसे तीन कलर ऑप्शन मिल सकते हैं, जिसमें सिल्वर स्पेस ग्रे और रेड कलर शामिल है। इसके पहले क्यो ने बताया कि जून 2020 तक एपल नया आईपैड प्रो, मैकबुक और एआर हेडसेट भी लॉन्च करेगी।
-
एपल 2021 में उतारेगा ट्रूली वायरलेस आईफोन-रिपोर्ट
- टेक एनालिस्ट मिंग-ची क्यो ने अपना रिपोर्ट में दावा किया है कि 2021 में अमेरिकी टेक कंपनी कम्पलीटली वायरलेस आईफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। अभी तक आईफोन में चार्जंग पोर्ट के तौर पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है लेकिन रिपोर्ट से यह उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अब यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की तरफ शिफ्ट न होकर पूरी तरह से पोर्टलेस फोन बाजार में उतारने की तैयारी में है।
- जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 तक कंपनी आईफोन लॉन्चिंग के तरीके में बदलाव करेगी। अभी तक जहां साल में एक ही बार आईफोन लॉन्च किया जाता है वहीं 2021 में साल में बार आईफोन लॉन्च किया जाएगा।