प्रदेश पुलिस ने नाके के दौरान एक कार से करीब नौ लाख रुपये जब्त किए हैं। मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का है। मिली जानकारी के मुताबिक यशवंत नगर पुलिस ने गिरीपुल के पास नाका लगाया हुआ था। दस दौरान गुजरात नंबर की एक कार (जीजे 12 डीएस 2314) सोलन के चायल से आ रही थी। कार में छह लोग सवार थे। पुलिस द्वारा कार को तलाशी के लिए रोका गया।
तलाशी के दौरान पुलिस को कार से 8,99,991 रुपये मिले। पूछताछ के बाद पुलिस ने पाया कि कैश को भारती सन्यास आश्रम ले जाया जा रहा था। कार में सवार लोग रुपयों से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए। पुलिस ने कार में सवार शंकर भारती नाम के बाबा और उसके अन्य पांच सेवकों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दे दी है।