मानसिक दिव्यांगों के विशेष स्कूल श्रद्धा में मानसिक दिव्यांगों की देखभाल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बीजू पटनायक तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव हिमांशु शेखर बेहरा ने कहा कि दिव्यांग समाज के अभिन्न अंग हैं। इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर मौलिक सुविधा, अवसर एवं अधिकार दिलाने के लिए काम करने पर जोर दिया।
राउरकेला अभिभावक संघ के अध्यक्ष गगन बिहारी धल ने दिव्यांगों के अधिकार एवं कानून- 2016 पर अपना विचार रखा और कहा कि सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का लाभ दिव्यांगों को नहीं मिल रहा है। इसका कारण तालमेल का अभाव है। उन्होंने सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर दिव्यांगों से संबंधित डाटा तैयार करने पर जोर दिया। दक्षिण पूर्व रेलवे के एरिया मैनेजर बंडामुंडा श्रीनिवास सामंत, एसबीआइ ट्रेनिग सेंटर के रुद्र प्रसाद शतपथी, राउरकेला बार के वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश महापात्र, दिव्य संघ के अध्यक्ष सुशील मिश्र आदि लोगों ने भी दिव्यांगों के अधिकारों पर अपने विचार रखे। श्रद्धा के सचिव कार्तिक पांडव ने अतिथियों का स्वागत किया। जबकि अध्यक्ष पशुपतिनाथ चटर्जी ने इसकी अध्यक्षता की। श्रद्धा की ओरसे मानसिक दिव्यांगों को मौलिक अधिकार दिलाने के लिए किए जा रहे प्रयास पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डा. रामकृष्ण बिस्वाल, रवीन्द्र कुमार पांडव, दिवांकर नायक, संतोष कुमार साहू आदि ने भी लोगों को विभिनन जानकारियां दी।