औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद जिले में बुधवार दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अकेले बैंक से पैसा निकालकर जमीन खरीदने जा रही महिला से अपराधियों ने 17 लाख 50 हजार रुपए लूट लिए। रुपए लूटने के बाद दोनों अपराधी मौके से भाग निकले। घटना नगर थाना क्षेत्र के समहरणालय के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, महिला ने पहले एसबीआई से डेढ़ लाख रुपए निकाले। फिर एक्सिस बैंक गई। वहां से 16 लाख रुपए निकालने के बाद महिला जमीन की रजिस्ट्री कराने जा रही थी। समहरणालय के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला को रोका और रुपए से भरा बैग छीन लिया। महिला के चिल्लाने पर लोग जुटे और काफी दूर तक अपराधियों का पीछा किया। लेकिन दोनों मौके से भाग निकले।
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के बयान पर केस दर्ज कर लिया। अपराधियों की तलाश में जुट गई है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पॉश इलाके में अपराधी लूट की करते हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है।