अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक छात्र ने साथी छात्रा से दुष्कर्म किया। किशोरी जब गर्भवती हो गई तो छात्र के घर वाले उसका गर्भपात कराने एक रिटायर्ड नर्स के पास ले गए। यहां गर्भपात के दौरान किशोरी की मौत हो गई। हालांकि उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। छात्रा के पिता ने इस संबंध में बुधवार को लुंड्रा थाने में एफआईआर कराई तब मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी छात्र समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पेट दबाकर निकालने की कोशिश कर रहे थे
- दरअसल, लुंड्रा क्षेत्र के ग्राम बकनाकला उदारी निवासी 17 वर्षीया छात्र और किशोरी दोनों एक ही स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ते थे। दोनों के बीच संबंध बने तो छात्रा गर्भवती हो गई। मंगलवार को छात्र का पिता आठ माह की गर्भवती किशोरी को गांव की ही एक रिटायर्ड नर्स के यहां लेकर पहुंचा। उसके साथ छात्रा की मां भी थी। गर्भपात की कोशिश के दौरान छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की नवजात बच्ची को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
- पुलिस ने बताया कि छात्रा के पेट में पल रहा शिशु विकसित हो गया था। वह करीब आठ महीने का हो गया था। इसके बाद भी उसका जन्म कराने के बजाय घर वाले गर्भपात करा रहे थे। जिस रिटायर्ड नर्स के यहां उसे ले जाया गया था। वह छात्रा के पेट को दबाकर नवजात को गर्भ से बाहर निकाल रही थी। इस कोशिश में समय से पहले छात्रा ने नवजात बच्ची को जन्म दिया। बच्ची जीवित ही पैदा हुई लेकिन छात्रा की मौत हो गई।
-
छात्रा के शव को प्रेमी के परिजन ले आए थे अपने घर
छात्रा की मौत के बाद देर शाम को प्रेमी का पिता उसके शव को अपने घर ले आया। छात्रा की मां भी उसी के साथ आई। शव पूरी रात प्रेमी छात्र के घर में रहा। सुबह इसके बारे में पता चलने पर छात्रा का पिता थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट की। इसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची। प्रेमी के घर के सामने छात्रा का शव रखा हुआ था। पूछताछ में पता चला कि छात्रा के बच्ची को उदारी स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है।
-
छात्रा ने मां को बताया तो परिजनों को चला पता
छात्रा बारहवीं में पढ़ती थी। गांव के जिस 17 वर्षीय छात्र से उसका प्रेम संबंध था वह भी उसी के साथ पढ़ता था। दोनों में कई वर्षों से प्रेम संबंध था। छात्रा गर्भवती हो गई थी लेकिन वह घर में किसी को नहीं बताई थी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को ही मां ने उसके पेट को फूला हुआ देखकर पूछताछ की तो उसने गर्भवती होने की जानकारी दी। इसके बाद मां उसे लेकर प्रेमी छात्र के घर ले गई थी। वहां प्रेमी छात्र व उसके परिजनों से क्या बात हुई अभी पता नहीं चला है।