खेल डेस्क. मैनचेस्टर यूनाइडेट ने बुधवार को प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में टॉटेनहैम हॉट्सपर को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ वह अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गया। उसके 15 मैचों से 21 अंक हैं। अब तक उसने 5 मैच जीते हैं जबकि 4 हारे और 6 ड्रॉ खेले हैं। वहीं टॉटेनहैम ने भी इतने ही मैच खेलकर 5 जीते, 5 हारे और 5 ड्रॉ कराए हैं। वह (टॉटेनहैम) मैनचेस्टर यूनाइडेट से एक अंक पीछे है।
जॉस मॉरिन्हो के कोच बनने के बाद टॉटेनहैम की यह पहली हार है। टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर आ गई है।
मैनचेस्टर यूनाइडेट के लिए रैशफोर्ड ने मैच के छठे मिनट में गोल दागा
मैनचेस्टर यूनाइडेट के लिए मार्कस रैशफोर्ड ने छठे मिनट में गोल दागा। टॉटेनहैम ने 39वें मिनट में डेले ऐली के गोल की बदौलत बराबरी की। पहले हाफ के खत्म होने तक स्कोर यही रहा। दूसरा हाफ शुरू होने के 4 मिनट बाद ही रैशफोर्ड ने मैच में दूसरा गोल दागते हुए अपने क्लब को बढ़त दिला दी। विरोधी टीम की वापसी की सारी कोशिश नाकाम रही और यूनाइटेड ने 2-1 से मैच जीत लिया।
लीग के अगले मैच में शनिवार को टॉटेनहैम का मुकाबला बर्नले से होगा जबकि मैनचेस्टर यूनाइडेट का सामना मैनचेस्टर सिटी से होगा।