अगर आप भी रेडमी नोट 8 प्रो (Redmi Note 8 Pro Sale) खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये आपके लिए काम की खबर साबित हो सकती है। अमेजन 27 नवंबर 2019 से रेडमी नोट 8 प्रो की सेल ऑफर शुरू कर रहा है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपना पहला 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन 16 अक्टूबर को लॉन्च किया था। रेडमी नोट 8 प्रो का दाम 14,999 रुपये से शुरू है। अमेजन सेल ऑफर में एचडीएफसी के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी की छूट ऑफर कर रहा है।
रेडमी नोट 8 प्रो की खासियत
रेडमी नोट 8 प्रो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी के इस फोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन और बैक पैनल की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। साथ ही मीडियाटेक के नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी90टी का इस्तेमाल हुआ है।
ये है ऑफर
अमेजन रेडमी नोट 8 प्रो की सेल 27 नवंबर से दिन के 12 बजे से शुरू कर रहा है। वह सेल ऑफर में एचडीएफसी के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी की छूट ऑफर कर रहा है।
ये है कीमत
रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। शाओमी के इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 17,999 रुपये है। ये तीन कलर वेरिएंट हैं, गामा ग्रीन, हेलो व्हाइट और शेडो ब्लैक में मिल रहा है।