नई दिल्ली। दिल्ली की पानी की गुणवत्ता पर जमकर राजनीति हो रही है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बयान के बाद से भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। इसी कड़ी में ताजा हमला केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर किया है।
कसा तंज
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली के पानी की क्वालिटी को हमने नहीं चेक किया है। यह जांच भारत की मानक संस्था ‘भारतीय मानक ब्यूरो’ (Bureau of Indian Standards) ने किया है। उसने बताया कि दिल्ली का पानी उनके बनाए मानक के अनुरूप शुद्धता पर सही नहीं पाया जा रहा है।
जल बोर्ड के बयान से मचेगा बवाल
पानी पर चल रही पॉलिटिक्स मामले में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने बयान देकर गरमा दिया है। जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने कहा कि बीआइएस के अधिकारियों ने पानी की गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल नहीं उठाए थे, बल्कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं को भेज कर 11 जगहों से उठवाए थे पानी के सैंपल। उन्होंने आरोप लगाया कि पानी के सैंपल उठाने और रिपोर्ट तैयार करने में बीआइएस के मानकों का पालन नहीं हुआ। जल बोर्ड उन 11 जगहों से सैंपल लेकर दोबारा पानी की गुणवत्ता की जांच करा रहा है। इसकी रिपोर्ट 48 घंटे में आएगी।
काफी समय से चल रहा घमासान
बता दें कि पानी की गुणवत्ता को लेकर भाजपा और आप में काफी घमासान चल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा लिए गए पानी के सैंपल की रिपोर्ट को मीडिया खोजबीन के आधार पर दिल्ली सरकार ने फर्जी करार दिया है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि पानी की गुणवत्ता पर राजनीति करने के लिए जमकर फर्जीवाड़ा किया गया है।