एत्मादपुर में 16 वर्षीय नाबालिग की हत्या के मामले में दो दोस्तों को सेक्टर-31 से क्राइम ब्रांच के टीम ने किया गिरफ्तार। पुलिस ने पता लगाया है की जिसकी हत्या की गयी है वह उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और अरविन्द नाम है । वह अपने दोस्तों के यहा घूमने आया हुआ था। जिन दोस्तों ने मारा है वह भी नाबालिग ही है। अभी पुलिस को यह पता नहीं चला है की आखिर हत्या का कारण क्या है।
फरीदाबाद : एत्मादपुर में 16 वर्षीय नाबालिग की हत्या करके एत्मादपुर पल के झाड़िओ में फेका –
