बुधवार शाम को चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग हुई तो इससे फरीदाबाद औद्योगिक नगरी उद्यमियों व शहरवासियों काे भी गर्व की अनुभूति हुई है। चंद्रयान-3 की एम4 फ्लाइट ने विकास इंजन और सीई-20 इंजन के जरिए सफलतापूर्वक उड़ान भरी उसमें प्रसिद्ध कंपनी स्टार वायर इंडिया लिमिटेड और नॉर्दर्न टूल्स एंड गेजस प्राइवेट लिमिटेड कारखाने में बने पार्ट्स का उपयोग हुआ है।
चंद्रयान-3 की सफलता में फरीदाबाद नगरी का भी योगदान , फरीदाबाद में बने SLV के कई पार्ट्स –
